नई दिल्ली:भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मंगलवार को एशियाई खेलों के पदक विजेता हैमर और डिस्कस थ्रोअर प्रवीण कुमार सोबती के 74 साल की आयु में निधन पर गहरा दुख जताया है. सोबती (जो बीआर चोपड़ा के प्रतिष्ठित टेलीविजन धारावाहिक 'महाभारत' में पांडव बलवान भीम की भूमिका निभाई थी) ने साल 1966 और 1970 के बैंकाक में आयोजित एशियाई खेलों में लगातार स्वर्ण पदक जीते, इसके अलावा 1966 के खेलों में हैमर में कांस्य पदक जीता था.
उन्होंने साल 1974 में तेहरान एशियाई खेलों में डिस्कस में रजत पदक जीता अपने नाम किया था, इसके अलावा किंग्स्टन में साल 1966 राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक का पुरस्कार मिला था. सोबती ने साल 1968 के मेक्सिको सिटी और 1972 के म्यूनिख ओलंपिक खेलों में भी भाग लिया, जहां उन्होंने क्रमश: अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ हैमर थ्रो (60.84 मीटर) और डिस्कस थ्रो (53.12 मीटर) में प्रदर्शन किया था.