पंकज आडवाणी ने बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया पर खेल संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया - स्नूकर
पंकज आडवाणी बीएसएफआई की चुनावी बोली हारे. उन्होंने खेल संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है.
pankaj
बेंगलुरु : पंकज आडवाणी ने बिलियडर्स एंड स्नूकर फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएसएफआई) के उपाध्यक्ष पद के लिए चुनावी बोली हारने के बाद खेल संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया.
आडवाणी और एक अन्य सक्रिय खिलाड़ी आलोक कुमार ने चार उपाध्यक्षों के पद के लिए चुनाव लड़ा, लेकिन पर्याप्त संख्या में वोट नहीं जुटा सके.
उसके बाद आडवाणी, आलोक और कुछ अन्य ने आरोप लगाया कि चुनाव खेल संहिता और कानूनी प्रक्रिया के उल्लंघन के हिसाब से हुए थे