दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गोल्फर अदिति ने इवन पार से की शुरुआत, संयुक्त 41वें स्थान पर - Austin Ernstane

एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दूसरे और 12वें होल में बर्डी बनाई.

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक
भारतीय गोल्फर अदिति अशोक

By

Published : Mar 5, 2021, 6:56 PM IST

ओकाला (अमेरिका): भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने पहले दौर में इवन पार 72 का कार्ड खेला जिससे वह एलपीजीए ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में संयुक्त 41वें नंबर पर हैं.

अदिति ने दूसरे और 12वें होल में बर्डी बनाई लेकिन इस बीच पांचवें और 18वें होल में बोगी कर बैठी. वह शीर्ष पर काबिज नेली कोर्डा से पांच शॉट पीछे है.

अदिति पिछले सप्ताह गेनब्रिज एलपीजीए में संयुक्त 48वें स्थान पर रही थी.

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक

लाहिड़ी 72 के स्कोर के साथ संयुक्त 43वें स्थान पर

कोर्डा ने पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और इस बीच एक भी बोगी नहीं की. यह 2021 में लगातार नौवां दौर है जबकि उन्होंने अंडर पार का स्कोर बनाया. पिछले सप्ताह उन्होंने एलपीजीए में अपना चौथा खिताब जीता था.

कोर्डा के अलावा एनसीएए चैंपियन जेनिफर कोपचो और आस्टिन अर्नस्टने भी 67 का कार्ड खेला और वे संयुक्त शीर्ष पर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details