दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर में अदिति का खराब प्रदर्शन - Aditi Ashok news

अदिति ने शनिवार को तीसरे दौर में एक बर्डी की लेकिन वह चार बोगी भी कर गईं. थाईलैंड की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर से पहले शीर्ष पर पांच शॉट की मजबूत बढ़त बना ली है.

Aditi Ashok
Aditi Ashok

By

Published : Apr 4, 2021, 6:12 PM IST

रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया) : भारत की अदिति अशोक तीसरे दौर में तीन ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के साथ यहां एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 70वें स्थान पर खिसक गई.

पहले दो दौर में 73 और 72 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 220 है.

यह भी पढ़ें- लीवरपूल ने आर्सेनल को हराया, शीर्ष चार में जगह बनाने की उम्मीद बरकरार

अदिति ने शनिवार को तीसरे दौर में एक बर्डी की लेकिन वह चार बोगी भी कर गईं. थाईलैंड की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर से पहले शीर्ष पर पांच शॉट की मजबूत बढ़त बना ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details