दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

IAAF की परिषद में चुने गए एफआई के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला - भारतीय एथलेटिक्स महासंघ

आदिले सुमारीवाला को आईएएएफ की परिषद में शामिल कर लिया गया है. यह आदिले का परिषद में दूसरा कार्यकाल होगा.

आदिले सुमारीवाला

By

Published : Sep 26, 2019, 12:01 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 1:13 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की परिषद में बतौर सदस्य शामिल किया गया है. आईएएएफ ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.

यह आदिले का परिषद में दूसरा कार्यकाल होगा, वह पहले भी इस परिषद में शामिल थे.

ये पढ़ें: DSP के पद से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल होंगे योगेश्वर दत्त

आदिले को दोहा में अंतार्रष्ट्रीय महासंघ की कॉन्फ्रेंस में कुल 121 वोट मिले. इस सूची में हिरोशी योकोकावा, एनटी पिहलाकोस्की, एना रिकार्डी, नान वांग, नवल एल माउटावाकेई, एबी गोफमैन, स्यलविया बरालाग, अल्बटरे जुआनटोरेना, विलि बैंक्स, राउल चापाडो, जोब्रोमिर कारमारिनोव, बेट्राइस अयरिकोरू के नाम भी शामिल हैं.

वहीं सेबास्टियन कोए को एक बार फिर आईएएएफ का अध्यक्ष चुना गया है जबकि शिमेना रेस्ट्रेपो को आईएएएफ की पहली महिला उपाध्यक्ष बनने का गौरव मिला है. सर्जिय बुबाका, जॉफ्री गर्डनर और नवाफ बिन मोहम्मद अल साउद को भी उपाध्यक्ष चुना गया है.

Last Updated : Oct 2, 2019, 1:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details