हैदराबाद:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पंजाब यात्रा के दौरान सुरक्षा में हुई चूक का मामला लगातार सुर्खियों में हैं. लोग अपने-अपने अंदाज में इस पर बात रख रहे हैं. हाल ही में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा चूक पर ट्वीट किया था और चिंता जताई थी.
साइना के ट्वीट पर 'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने आपत्तिजनक कमेंट कर डाला था, जिसके बाद से वह सवालों के घेरे में हैं. उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. लोग कह रहे हैं कि एक्टर को असहमति जताने का अधिकार है, लेकिन बेहूद कमेंट करने का नहीं.
तमिल अभिनेता की प्रतिक्रिया पर टिप्पणी करने के लिए पूछे जाने पर साइना नेहवाल ने ईटीवी भारत से कहा, मुझे यकीन नहीं है कि उनका क्या मतलब है. वह खुद को बेहतर शब्दों के साथ व्यक्त कर सकते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आप ऐसे शब्दों और टिप्पणियों के साथ ध्यान में रहते हैं. यदि सुरक्षा भारत के प्रधान मंत्री का मुद्दा है तो मुझे यकीन नहीं है कि देश में क्या सुरक्षित है.
साइना ने सोमवार को सिद्धार्थ के कमेंट पर बयान जारी किया है. बैटमिंटन खिलाड़ी का कहना है कि एक्टर ने अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल नहीं किया. साइना ने कहा, मुझे नहीं पता कि उनके कहने का क्या मतलब था. मैं सिद्धार्थ को एक अभिनेता के रूप में पसंद करती थी. लेकिन उनका यह कमेंट अच्छा नहीं था. वह अच्छे लफ्जों का इस्तेमाल कर अपनी बात रख सकते थे. लेकिन मुझे लगता है कि यह ट्विटर है और आपको इस तरह के कमेंट करते समय ध्यान रखना चाहिए. अगर भारत के प्रधानमंत्री की सुरक्षा एक मसला है तो मुझे नहीं पता कि देश में क्या सुरक्षित है.
यह भी पढ़ें:Covid Effect: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 67 ट्रेनिंग सेंटर बंद करेगा SAI
सिद्धार्थ ने किया था ये कमेंट
अब साइना के इसी ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने लिखा, 'दुनिया की *&%* चैंपियन... भगवान का शुक्र है हमारे पास भारत के रक्षक हैं. अब इसी कमेंट के कारण एक्टर को खूब ट्रोल किया जा रहा है.