दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सायना के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में फंसे एक्टर सिद्धार्थ, FIR दर्ज

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल के खिलाफ विवादास्पद ट्वीट करने वाले अभिनेता सिद्धार्थ के खिलाफ हैदराबाद पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने मामला दर्ज कर लिया है. एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने कहा, एक महिला ने साइना के खिलाफ सोशल मीडिया पर सिद्धार्थ की टिप्पणी के बाद शिकायत दर्ज कराई थी. आईपीसी की धारा 509 और सूचना प्रौद्योगिकी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया गया है.

Saina Nehwal  Siddharth  साइना नेहवाल  ट्वीट  अभिनेता सिद्धार्थ  आपत्तिजनक टिप्पणी  हैदराबाद पुलिस  महिला आयोग  Tweet  Actor Siddharth  Offensive remarks  Hyderabad Police  Women Commission  बैडमिंटन स्टार
Saina Nehwal vs Siddharth controversy

By

Published : Jan 12, 2022, 10:08 PM IST

हैदराबाद:बैडमिंटन स्टार और बीजेपी नेता सायना नेहवाल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. हैदराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हाल ही में उन्होंने इस मामले में एक ओपन लेटर लिखकर सायना नेहवाल से माफी भी मांगी थी. हालांकि, इसके बावजूद अब उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पुलिस के अनुसार प्रेरणा नाम की महिला ने एक्टर सिद्धार्थ के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 509 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें:Exclusive: एक्टर सिद्धार्थ के 'सेक्‍स‍िस्‍ट कॉमेंट' पर साइना ने कहा- अभिनेता के रूप में पसंद करती थी, लेकिन यह अच्छा नहीं था

इससे पहले महिला आयोग ने इस मामले पर संज्ञान लिया था, महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा था कि सिद्धार्थ ने लगातार नारी विरोधी और उनकी गरिमा को चोट पहुंचाने वाली टिप्पणी की है. इसी के साथ आयोग ने महाराष्ट्र के डीजीपी से इस मामले की तुरंत जांच और सिद्धार्थ पर FIR दर्ज करने का आदेश दि‍या था. वहीं आयोग ने ट्विटर को स‍िद्धार्थ के ट्वीट को हटाने के लिए और एक्टर पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा था.

यह भी पढ़ें:'रंग दे बसंती' फेम एक्टर सिद्धार्थ ने किए डबल मीनिंग वाले कमेंट, साइना ने ईटीवी भारत पर दी अपनी प्रतिक्रिया

दरअसल, सायना नेहवाल ने पीएम की सुरक्षा चूक मामले में बीते द‍िनों एक ट्वीट क‍िया था. इ‍समें सायना ने कहा था क‍ि अगर प्रधानमंत्री की सुरक्षा से ही समझौता किया जाए तो वह देश अपने आप को सुरक्षित नहीं कह सकता है. उन्‍होंने कहा था क‍ि वह पंजाब की इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करती हैं.

यह भी पढ़ें:मैं खुश हूं कि सिद्धार्थ ने माफी मांगी: साइना नेहवाल

सायना नेहवाल के इसी ट्वीट को सिद्धार्थ ने रीट्वीट किया था, इसके साथ उन्‍होंने द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग भी किया था. इसके बाद इस पर विवाद खड़ा हो गया, विवाद बढ़ने के बाद सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा था कि उनके शब्द को गलत तरीके से लिया जा रहा है, किसी का भी अपमान करने की कोशिश नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details