दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बजरंग ने कोविड-19 का टीका लगवाया, कहा- मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं - भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया

टोक्यो ओलंपिक की तैयारियों में लगे पहलवान बजरंग पूनिया ने सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्र में राष्ट्रीय शिविर से जुड़ने के बाद गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगाया.

Indian wrestler Bajrang Punia
Indian wrestler Bajrang Punia

By

Published : Mar 19, 2021, 12:54 PM IST

नई दिल्ली: भारत के स्टार पहलवान बजरंग पूनिया (65 किग्रा) रोम में मैटियो पेलिकोन प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटे हैं जहां उन्होंने अपने रक्षण में काफी सुधार दिखाया.

पहलवान बजरंग पूनिया

उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''मैंने उन सभी नियमों का पालन किया जो कि एक आम आदमी के लिए बनाए गए हैं. मैंने इसके लिए पंजीकरण करवाया था. मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं. टीका लेने के बाद थोड़ा सरदर्द और भारीपन महसूस हो रहा था लेकिन अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं.''

इससे पहले बजरंग पुनिया 65 किग्रा फ्रीस्टाइल पहलवान ने एक इंटरव्यू में कहा कि उनके लिए इस मेगा इवेंट (ओलंपिक) के लिए तैयारी करने से बड़ी चीज अभी कुछ भी नहीं है.

ये भी पढ़ें- ओलंपिक के लिए अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते बजरंग, कहा- मेरा ध्यान सिर्फ कठिन मेहनत करने पर

बजरंग पुनिया ने कहा, ''मुझे लगता है कि सोशल मीडिया के कारण मेरी तैयारी में परेशानी हो रही थी और ओलंपिक सबसे बड़ा इवेंट है तो मैंने सोचा कि मुझे मेरा पूरा ध्यान इसकी तैयारियों पर लगानी चाहिए. यदि मैं ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं तो मुझे खुद को और सभी चीजों से अलग रखना होगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details