ल्योन (फ्रांस): एसी मिलान ने बुधवार को घोषणा किया कि टीम के स्ट्राइकर ज़्लाटन इब्राहिमोविक ने ल्योन के अस्पताल में अपने बाएं घुटने का ऑपरेशन करा लिया है. सर्जरी पूरी तरह से सफल रही और इब्राहिमोविक सात या आठ महीनों के लिए टीम से बाहर रह सकते हैं.
एसी मिलान के साथ सीरी ए का खिताब जीतने वाले 40 साल के इब्राहिमोविक ने अपने बाएं घुटने के लिगामेंट की चोट के बाद यह ऑपरेशन करवाया है. ऐसे में वह बाकी बचे सीजन से बाहर हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें:IOA के अध्यक्ष पद से बत्रा का इस्तीफा, ओलंपिक मेजबानी को लेकर कहा...
सीरी ए चैम्पियन ने एक बयान में कहा, मैंने एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट की सर्जरी करवा ली है उम्मीद है कि मैं जल्द ठीक होकर मैदान पर वापसी करूंगा. 62 गोल के साथ स्वीडन के शीर्ष स्कोरर इब्राहिमोविक को अगले महीने होने वाले यूईएफए नेशंस लीग मैचों के लिए राष्ट्रीय टीम में शामिल नहीं किया गया है.
अनुभवी स्ट्राइकर ने इस सीजन में एसी मिलान के लिए आठ गोल किए. वहीं एसी मिलान रविवार यानी 22 मई को ससुओलो को 3-2 से हराकर 11 सालों में पहली बार चैंपियन बनी.