दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप : अबिनाश साबले ने हासिल किया ओलंपिक कोटा - भारत

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के 3000 मीटर स्टीपलचेज के फाइनल में राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर भारत के अबिनाश साबले ने ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है.

Abinash Sabale

By

Published : Oct 5, 2019, 11:41 AM IST

दोहा: भारत के पुरुष धावक अबिनाश साबले ने जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. हालांकि वो रेस के फाइनल में 13वें स्थान पर रहे, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. अबिनाश ने आठ मिनट 22.37 सेकेंड में रेस पूरी की. फाइनल में वो जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन ओलंपिक कोटा जरूर अपने नाम कर ले गए.

अबिनाश को हीट में बाहर होना पड़ा था लेकिन बाद में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मैच अधिकारियों से शिकायत की थी कि अबिनाश के रास्ते में दूसरे खिलाड़ियों ने बाधा डालने की कोशिश की थी. एएफआई की इस अपील की जांच हुई और इसे सही पाया गया. इस प्रकार अबिनाश फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.

3000 मीटर स्टीपलचेज में साबले

ओलंपिक का क्वालीफाइंग मार्क आठ मिनट 22 सेकेंड का है. अबिनाश ने कुछ सेकेंड पहले ही रेस पूरी कर अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक खेलों में जगह बनाई.

इस स्पर्धा का स्वर्ण केन्या के कोनसेस्लस किपरुटो के नाम रहा जिन्होंने 8 मिनट 1.35 सेकेंड में रेस पूरी की. इथोपिया के लामेचा गिरमा 8 मिनट 1.36 सेकेंड के दूसरे स्थान पर रहे. उन्होंने भी राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया.

अबिनाश साबले

मोरक्को के साउफियाने एल बक्कल आठ मिनट 03.76 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे और कांस्य जीतने में सफल रहे. ये उनका इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details