दोहा: भारत के पुरुष धावक अबिनाश साबले ने जारी विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 3000 मीटर स्टीपलचेज में ओलंपिक कोटा हासिल कर लिया है. हालांकि वो रेस के फाइनल में 13वें स्थान पर रहे, लेकिन साथ ही राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम करने में सफल रहे. अबिनाश ने आठ मिनट 22.37 सेकेंड में रेस पूरी की. फाइनल में वो जीत तो हासिल नहीं कर सके लेकिन ओलंपिक कोटा जरूर अपने नाम कर ले गए.
अबिनाश को हीट में बाहर होना पड़ा था लेकिन बाद में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने मैच अधिकारियों से शिकायत की थी कि अबिनाश के रास्ते में दूसरे खिलाड़ियों ने बाधा डालने की कोशिश की थी. एएफआई की इस अपील की जांच हुई और इसे सही पाया गया. इस प्रकार अबिनाश फाइनल में पहुंचने में सफल रहे.