नई दिल्ली:तमिलनाडु के अभिषेक ने अजय रस्तोगी स्मारक अखिल भारतीय ओपन स्नूकर चैम्पियनशिप 2020 में मंगलवार को यहां पहले दौर में श्रीनिवास नायडू के खिलाफ 4-0 की शानदार जीत दर्ज की.
ये भी पढ़े: देखिए VIDEO: ब्राजिलियाई लेम ने बुल-राइडिंग वर्ल्ड चेम्प्स में नियर परफेक्ट परफॉर्म किया
अभिषेक को दूसरे दौर में जगह पक्की करने के लिए कोई मेहनत नहीं करनी पड़ी तो वहीं नासीर (क्यूबीसी) को दूसरे दौर में पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा. उन्होंने करीबी मुकाबले में WMCA के राधेश को 4-3 से हराया.
ये भी पढ़े: जापान सुरक्षित ओलंपिक आयोजित कराने को प्रतिबद्ध : टोक्यो गवर्नर
कोविड-19 दिशानिर्देशों के तहत खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एशियाई खेलों के पूर्व स्वर्ण पदक विजेता रफात हबीबी (दक्षिणी रेलवे) और पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड के लक्ष्मण रावत जैसे शीर्ष खिलाड़ी भी भाग ले रहे है.