नई दिल्ली:अभिनव बिंद्रा ने टोक्यो 2020 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को 'टोक्यो' नाम का एक पिल्ला भेंट किया है. पांच बार के ओलंपियन और बीजिंग 2008 के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव ने भी उम्मीद जताई कि नया पिल्ला नीरज को 2024 के ओलंपिक में 'पेरिस' नाम का एक भाई पाने के लिए प्रेरित करेगा.
अभिनव बिंद्रा ने बुधवार को ट्वीट किया, भारत के स्वर्ण पुरुष @ नीरज_चोप्रा1 से मिलना और बातचीत करना खुशी की बात थी! मुझे उम्मीद है कि "टोक्यो" एक सहायक मित्र होगा और आपको 2024 में उसके लिए पेरिस नाम का एक भाई पाने के लिए प्रेरित करेगा.
पिछले हफ्ते, अपनी बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए, ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने अपने अभिनय कौशल के माध्यम से स्क्रीन पर अपना नया अवतार दिखाया. एक विज्ञापन में, 23 साल के भाला फेंकने वाले को यह दर्शाते हुए देखा जा सकता है कि टोक्यो 2020 ओलंपिक में उसकी सफलता के बाद लोग अब उसके सामने कैसा व्यवहार कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:MCC Big Change: 'Batsmen' नहीं अब 'Batters' शब्द को होगा इस्तेमाल