नई दिल्ली : एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा कि वो इस मामले में अध्यक्ष अर्जुन मंडा से बातचीत कर रहे हैं और इसके बाद मामले को खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सकता है.
हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे
नई दिल्ली : एएआई के महासचिव प्रमोद चंदुरकर ने कहा कि वो इस मामले में अध्यक्ष अर्जुन मंडा से बातचीत कर रहे हैं और इसके बाद मामले को खेल मंत्रालय के समक्ष उठाया जा सकता है.
हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे
चंदुरकर ने एक समाचार एजेंसी से कहा, "मुझे आज ही इस बारे में पता चला है और मैं अपने अध्यक्ष से बात कर रहा हूं ताकि हम तुरंत ही उन्हें किसी प्रकार की सहायता प्रदान कर सकें. पिछले एक साल से उनका इलाज भारतीय खेल प्राधिकरण साई में चल रहा है. इसलिए हम ये सुनिश्चित करेंगे कि जल्द से जल्द उन तक मदद पहुंचे."
48 साल के लिम्बा पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं. मई 2019 में साई ने उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया था. साई ने साथ ही जवाहरलाल नेहरु स्टेडियम कॉम्पलेक्स में उनकी पत्नी जेनी के रहने का बंदोबस्त किया गया था. बार्सिलोना ओलंपिक 1992 में कांस्य पदक जीतने के करीब पहुंचे लिंबा का अब जीबी पंत अस्पताल में इलाज हो रहा हैं.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण उनका इलाज नहीं हो पा रहा है. हाल के समय में वह न्यूरोसिस्टसरकोसिस से ग्रसित हैं. कोच के तौर पर भी लिंबा काफी सफल रहे हैं और उनके मार्गदर्शन में भारत ने 2010 दिल्ली राष्ट्रमंडल खेलों में तीन स्वर्ण , एक रजत और चार कांस्य पदक जीते.