लुसाने:विश्व तीरंदाजी ने गुरुवार को भारतीय तीरंदाजी महासंघ (एएआई) पर से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया है. ये फैसला एएआई के पिछले सप्ताह हुए चुनावों के बाद लिया गया है.
एएआई को पांच अगस्त 2019 को प्रतिबंधित कर दिया गया था. तब से भारतीय खिलाड़ी सभी टूर्नामेंट्स में तटस्थ झंडे तले हिस्सा ले रहे थे.
AAI को मिली बड़ी राहत, विश्व तीरंदाजी ने हटाया प्रतिबंध - AAI gets big relief
विश्व तीरंदाजी के महासचिव टॉम डिएलेन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत में ये एक अच्छे प्रशासनिक संघ की शुरुआत होगी. भारतीय खिलाड़ी अब ओलम्पिक खेलों पर ध्यान दे सकेंगे जो अब छह महीने दूर हैं."
![AAI को मिली बड़ी राहत, विश्व तीरंदाजी ने हटाया प्रतिबंध AAI](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5814823-thumbnail-3x2-same.jpg)
AAI
ये भी पढ़े- रंगारंग समारोह के साथ खत्म हुआ खेलो इंडिया, महाराष्ट्र फिर बना चैंपियन
विश्व संस्था ने कहा है कि उसे हर तीन महीने में एएआई से प्रगति रिपोर्ट चाहिए होगी.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:36 AM IST