दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AAI को मिली बड़ी राहत, विश्व तीरंदाजी ने हटाया प्रतिबंध - AAI gets big relief

विश्व तीरंदाजी के महासचिव टॉम डिएलेन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत में ये एक अच्छे प्रशासनिक संघ की शुरुआत होगी. भारतीय खिलाड़ी अब ओलम्पिक खेलों पर ध्यान दे सकेंगे जो अब छह महीने दूर हैं."

AAI
AAI

By

Published : Jan 23, 2020, 6:33 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 3:36 AM IST

लुसाने:विश्व तीरंदाजी ने गुरुवार को भारतीय तीरंदाजी महासंघ (एएआई) पर से सशर्त प्रतिबंध हटा दिया है. ये फैसला एएआई के पिछले सप्ताह हुए चुनावों के बाद लिया गया है.

एएआई को पांच अगस्त 2019 को प्रतिबंधित कर दिया गया था. तब से भारतीय खिलाड़ी सभी टूर्नामेंट्स में तटस्थ झंडे तले हिस्सा ले रहे थे.

एएआई का लोगो
अब जबकि बैन हट चुका है तो भारतीय खिलाड़ी विश्व संस्था के टूर्नामेंट में भारत के झंडे तले खेल सकेंगे.विश्व संस्था ने एएआई को निर्देश दिया था कि वे अपने संविधान में सुधार करे और खिलाड़ियों की सदस्यता को लेकर स्पष्ट रुख रखे, साथ ही अपने प्रशासनिक मुद्दों को भी सुधारे.
पूरा मामला

ये भी पढ़े- रंगारंग समारोह के साथ खत्म हुआ खेलो इंडिया, महाराष्ट्र फिर बना चैंपियन

विश्व संस्था ने कहा है कि उसे हर तीन महीने में एएआई से प्रगति रिपोर्ट चाहिए होगी.

भारतीय तीरंदाज
विश्व तीरंदाजी के महासचिव टॉम डिएलेन ने कहा, "हमें उम्मीद है कि भारत में ये एक अच्छे प्रशासनिक संघ की शुरुआत होगी. भारतीय खिलाड़ी अब ओलम्पिक खेलों पर ध्यान दे सकेंगे जो अब छह महीने दूर हैं."झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा एएआई के नए अध्यक्ष चुने गए हैं. इसी के साथ एएआई में लंबे समय से चली आ रही गुटबाजी पर विराम लग गया है.
भारतीय तीरंदाज
इसी गुटबाजी के कारण एएआई पर विश्व तीरंदाजी ने बैन लगा रखा था और इसी कारण भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में तटस्थ खिलाड़ियों के तौर पर हिस्सा लेना पड़ता था.
Last Updated : Feb 18, 2020, 3:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details