हैदराबाद : ये घटना पाल के म्यूनिसिपल स्टेडियम में 63 वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के उद्घाटन के दिन दोपहर के आसपास हुई थी. गंभीर चोट की वजह से आज छात्र की मौत हो गई.
जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान घायल हुए छात्र वॉलंटियर की हुई मौत
63वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में एक प्रतियोगी द्वारा फेंके गए हथौड़ा के बाद गंभीर रूप से घायल हुए छात्र वॉलंटियर की आज मौत हो गई. 4 अक्टूबर को पाला में ये दुखद दुर्घटना हुई थी. जिसके बाद 63वीं केरल स्टेट जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप को स्थगित कर दिया गया था.
Abheel Johnson
आपको बता दें कि एक प्रतियोगी द्वारा फेंका गया हथौड़ा उसके सिर पर जा लगा. इस चैंपियनशिप का आयोजन केरल के कोट्टायम जिले के पाला शहर के म्यूनिसिपल स्टेडियम में हो रहा था. घायल छात्र का नाम अबेल जॉनसन है, जो सेंट थॉमस हायर सेकेंडरी स्कूल, पाला का ग्यारहवीं का छात्र है. टूर्नामेंट के उद्घाटन के दिन दोपहर करीब 35 मीटर पीछे से एक प्रतियोगी द्वारा फेंके गए 3 किलो के हथौड़े से जॉनसन को चोट लगी थी.
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:16 PM IST