संगरूर : पंजाब मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन द्वारा आयेजित 1500 मीटर दौड़ जीतने के बाद 78 साल के एथलीट बख्शीश सिंह की मैदान पर ही हार्टअटैक से मौत हो गई. बुजुर्गों के लिए करवाई गई एथलेटिक मीट के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा जिससे तुरंत पहले उन्होंने रेस जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया था. होशियारपुर के जलोवाल के रहने वाले बख्शीश सिंह ने 1500 मीटर में पहला और 800 मीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया था.
स्वर्ण पदक जीतते ही आया हार्टअटैक, मैदान में मौत
एथलीट बख्शीश सिंह अक्सर दोस्तों से कहते थे - जब भी मौत आए खेल के मैदान में आए.
रेस पूरी करने के बाद जब वो आराम कर रहे थे तब उन्हें अटैक आ गया. वहां मौजूद साथियों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया लेकिन वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पिछले शनिवार को एथलीट मीट करवाई गई थी.
दौड़ पूरी करने के बाद वो बहुत खुश थे. बख्शीश सिंह ने बधाईयां भी स्वीकारी और आराम करने चले गए. रिलेक्स होने के लिए जब वो अपने कपड़े बदलने के लिए गए तब वो वहीं पर गिर गए. बख्शीश सिंह के रिश्तेदारों ने बताया कि उन्हें दौड़ना इतना पसंद था कि दोस्तों से कहते थे कि जब भी मौत आए तो मैदान में ही खिलाड़ी की तरह मरूं.