नई दिल्ली: फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI) भारत सरकार के खेल एवं युवा मामले मंत्रालय के सहयोग से 11 और 12 मार्च को नई दिल्ली के संसद मार्ग स्थित एनडीएमसी के कन्वेंशन सेंटर में दो दिवसीय छठे राष्ट्रीय फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट्स साइंस सम्मेलन का आयोजन करेगी.
दो दिवसीय इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज तिवारी (सांसद, उत्तर-पूर्व दिल्ली) करेंगे. पेफी के राष्ट्रीय सचिव एंव इस सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ पीयूष जैन ने बताया कि यह भारत सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसमें देश के जाने-माने खेल विशेषज्ञ, द्रोणाचार्य एवं अर्जुन अवार्डी, खेल वैज्ञानिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश को सम्मान दिलाने वाले खिलाड़ी शिरकत करेंगे.
सचिव डॉ पीयूष जैन ने बताया कि सम्मेलन के पहले दिन शुक्रवार, 11 मार्च को माननीय मनोज तिवारी के हाथों उद्घाटन के बाद महामारी के पश्चात भारतीय खेलों की स्थिति पर चर्चा होगी. इस अवसर पर विशेष अतिथि भारतीय ओलम्पिक संघ के सचिव राजीव मेहता और कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य वक्ता एलएनसीपीई, त्रिवेंद्रम के प्रिंसिपल डॉ. जी. किशोर के सम्बोधन के साथ होगी. लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ.) जेएस चीमा, हॉकी द्रोणाचार्य अजय बंसल, डॉ, पूनम बेनीवाल, डॉ. अनुकृति शर्मा अपने अनुभव सांझा करेंगे.
ये भी पढ़ें- Ranking: टेस्ट क्रिकेट में रविंद्र जडेजा ने कायम की बादशाहत