दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

कोरोना संक्रमण के 62 मामले आने के बाद जापान रग्बी सत्र टला - can tokyo olympics happen despite corona cases

जापान में इस महीने कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे छह महीने बाद होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी असर पड़ सकता है.

62 found cororna positive as rugby session gets canceled
62 found cororna positive as rugby session gets canceled

By

Published : Jan 14, 2021, 5:38 PM IST

टोक्यो :जापान की शीर्ष रग्बी लीग छह टीमों के खिलाड़ियों और स्टाफ में कोरोना संक्रमण के 62 मामले सामने आने के बाद अगले महीने के लिए टाल दी गई है.

ये भी पढ़े:जापान में ज्यादातर लोग टोक्यो ओलंपिक को रद्द या टाले जाने के पक्ष में : सर्वे

सत्र इस सप्ताह के अंत में शुरू होना था. जापान में इस महीने कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है जिससे छह महीने बाद होने वाले टोक्यो ओलंपिक पर भी असर पड़ सकता है.

बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरूआत 2020 में होनी थी जो कोरोना वायरस महामारी के कारण अगले साल 2021 तक के लिए टाल दिया गया है.

ये भी पढ़े:टोक्यो ओलंपिक समय पर होगा : IOC उपाध्यक्ष

वहीं अव इसकी आयोजन 23 जूलाई को टोक्यो में ही किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details