दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

44th Chess Olympiad: स्टालिन ने भारतीय टीमों को एक-एक करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया - स्टालिन ने भारतीय टीमों को एक एक करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया

44वें शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. जिसमें भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता.

44th Chess Olympiad  chess championship  Tamil Nadu State Government  M K Stalin  Team India 2 in open and Team India in womens section won bronze medal  Chess Olympiad 2022  stalin gave one crore rupees to indian teams  Prime Minister Narendra Modi  Prime Minister Narendra Modi lauded the people and government of Tamil Nadu  44वें शतरंज ओलंपियाड  स्टालिन ने भारतीय टीमों को एक एक करोड़ रूपये का पुरस्कार दिया  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
44th Chess Olympiad

By

Published : Aug 11, 2022, 12:50 PM IST

चेन्नई:तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बुधवार को भारत की पुरुष और महिला टीमों को फिडे 44वें शतरंज ओलंपियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर एक-एक करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया. स्टालिन ने भारत बी (ओपन वर्ग) और भारत ए महिला टीम को कलाईवानार अरांगम में यह चेक दिया. इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्य सचिव वी इराई अंबु, राज्य खेल मंत्री शिवा वी मेयानाथन और शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे.

फिडे शतरंज ओलंपियाड का आयोजन मामल्लापुरम में किया गया था जो 28 जुलाई से नौ अगस्त तक चला. भारत बी टीम को ओपन वर्ग में ब्रॉन्ज मिला जबकि भारत ए महिला टीम ने भी ब्रॉन्ज मेडल जीता. मुख्यमंत्री स्टालिन ने एक बयान में कहा कि इन दोनों टीमों ने देश का गौरव बढ़ाया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने तमिलनाडु के लोगों और सरकार की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 44वें शतरंज ओलंपियाड का ‘उत्कृष्ट’ मेजबान होने के लिए तमिलनाडु के लोगों और सरकार की सराहना की. उन्होंने भारतीय टीमों को उनके वर्ग में कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई दी. मोदी ने ट्वीट किया, तमिलनाडु की जनता और सरकार 44वें शतरंज ओलंपियाड के उत्कृष्ट मेजबान रहे हैं. मैं दुनिया का स्वागत करने और हमारी शानदार संस्कृति और मेहमाननवाजी का प्रदर्शन करने के लिए उनकी सराहना करना चाहता हूं.

उन्होंने कहा, चेन्नई में हाल ही में संपन्न 44वें शतरंज ओलंपियाड में भारतीय दल ने उत्साहजनक प्रदर्शन किया. मैं भारत बी टीम (पुरुष) और भारत ए टीम (महिला) को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई देता हूं. यह भारत में शतरंज के भविष्य के लिए अच्छा संकेत है. मोदी ने व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारतीय दल के सदस्यों को भी बधाई दी. उन्होंने कहा, ये शानदार खिलाड़ी हैं जिन्होंने उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ता दिखाई है. उन्हें भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के बाद बर्मिंघम में दो पाकिस्तानी मुक्केबाज लापता

ABOUT THE AUTHOR

...view details