दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

44th Chess Olympiad: भारतीय टीम ने जीत से शुरुआत की - मामल्लापुरम

भारतीय टीमों ने शुक्रवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन और महिला वर्ग में जीत से शुरुआत की. भारतीय सी टीम ने भी जीत के साथ शुरुआत की.

44th Chess Olympiad  Mamallapuram  Chess  Chess Olympiad in Chennai  Indian teams winning starts  Indian teams Chess Olympiad  44वां शतरंज ओलंपियाड  मामल्लापुरम  शतरंज ओलंपियाड ओपन महिला वर्ग
44th Chess Olympiad Mamallapuram Chess Chess Olympiad in Chennai Indian teams winning starts Indian teams Chess Olympiad 44वां शतरंज ओलंपियाड मामल्लापुरम शतरंज ओलंपियाड ओपन महिला वर्ग

By

Published : Jul 29, 2022, 9:16 PM IST

मामल्लापुरम:भारतीय टीमों ने शुक्रवार को 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन और महिला वर्ग में जीत से शुरुआत की. शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय महिला ए टीम ने ताजाकिस्तान को, जबकि बी टीम ने वेल्स को पराजित किया. दोनों भारतीय टीमों ने अपने अपने प्रतिद्वंद्वियों पर 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है.

भारतीय स्टार खिलाड़ी कोनेरू हम्पी, आर वैशाली और भक्ति कुलकर्णी ने जीत दर्ज की. भारतीय सी टीम ने भी जीत से शुरुआत की. पुरुषों की स्पर्धा में तीन भारतीय टीमों ने पहले दौर के मैचों में क्रमश: जिम्बाब्वे, संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण सूडान पर जीत हासिल की.

ऐतिहासिक शतरंज ओलंपियाड के शुरुआती दौर का उद्घाटन खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भारतीय खिलाड़ी विदित गुजराती के बोर्ड पर पहली चाल चलकर किया. पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद, फिडे अध्यक्ष आर्काडी वोर्कोविच, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष संजय कपूर और ओलंपियाड निदेशक भरत सिंह चौहान भी इस मौके पर उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें:रंगारंग समारोह के बीच पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन

बताते चलें, शतरंज का सबसे बड़ा इवेंट चेस ओलंपियाड (28 जुलाई) से चेन्नई से 50 किलोमीटर दूर मामल्लापुरम में शुरु हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया है. तमिलनाडु के राज्यपाल आरएन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और खेलमंत्री अनुराग ठाकुर, एक्टर रजनीकांत, एआर रहमान भी जवाहर लाल नेहरू इंडोर स्टेडियम में हो रहे उद्घाटन समारोह में शामिल थे.

यह भी पढ़ें:Exclusive: जज्बे को सलाम! गर्भवती शतरंज खिलाड़ी ने कहा- मां बनने के बाद भी खेलूंगी

पीएम मोदी ने इस मौके पर कहा, मैं 44वें शतरंज ओलंपियाड में आप सभी का स्वागत करता हूं. टूर्नामेंट का आयोजन शतरंज के घर में आ गया है. यह हमारे देश के लिए काफी महत्वपूर्ण समय है. साथियों, मैं इस टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई देना चाहता हूं. बहुत ही कम समय में उन्होंने बेहतरीन इंतजाम किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details