दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रंगारंग समारोह के बीच पीएम मोदी ने किया 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्धाटन - खेल समाचार

पीएम नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई के करीब मामल्लपुरम में चेस ओलंपियाड 2022 के 44वें सीजन का आगाज किया. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में 44वें शतरंज ओलंपियाड के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया.

Chess Olympiad In Chennai  Chess Olympiad Opening Ceremony  PM Narendra Modi  Tamil Nadu CM MK Stalin  Rajinikanth  चेन्नई में चेस ओलंपियाड  पीएम मोदी  चेस ओलंपियाड की शुरुआत  चेस ओलंपियाड उद्घाटन समारोह  शतरंज ओलंपियाड उद्घाटन समारोह  चेन्नई में शतरंज  खेल समाचार  Sports News
Chess Olympiad In Chennai Chess Olympiad Opening Ceremony PM Narendra Modi Tamil Nadu CM MK Stalin Rajinikanth चेन्नई में चेस ओलंपियाड पीएम मोदी चेस ओलंपियाड की शुरुआत चेस ओलंपियाड उद्घाटन समारोह शतरंज ओलंपियाड उद्घाटन समारोह चेन्नई में शतरंज खेल समाचार Sports News

By

Published : Jul 28, 2022, 7:27 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 8:23 PM IST

हैदराबाद:पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार की शाम को चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में वे 44वें शतरंज ओलंपियाड का उद्घाटन किया. प्रधानमंत्री 28-29 जुलाई को गुजरात और तमिलनाडु का दौरे पर हैं.

चेन्नई के जेएलएन इंडोर स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड का भव्य उद्घाटन रविवार को हुआ. पीएम मोदी ने ही 19 जून, 2022 को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय स्टेडियम में पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले का भी शुभारंभ किया था. मशाल ने 40 दिनों की अवधि में देश के 75 प्रतिष्ठित स्थानों की यात्रा की, जो करीब 20,000 किमी होती है. FIDE के स्विटजरलैंड स्थित हेड क्वॉर्टर जाने से पहले महाबलीपुरम में इसका समापन होगा.

बता दें, 44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 9 अगस्त 2022 तक चेन्नई में आयोजित किया जा रहा है. साल 1927 से आयोजित इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में की जा रही है. 187 देशों के भाग लेने के साथ यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में सबसे बड़ी भागीदारी होगी. भारत इस प्रतियोगिता में अपनी अब तक की सबसे बड़ी टीम भी उतार रहा है. इसमें 6 टीमों के 30 खिलाड़ी शामिल हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सड़क मार्ग के जरिए जब जवाहरलाल नेहरू की ओर बढ़ रहे थे, तब रास्ते में संगीतकारों और ताल वादकों के प्रदर्शन के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. समर्थकों ने पीएम की कार पर फूल बरसाए. मोदी ने शतरंज की बिसात की डिजाइन वाली बॉर्डर वाला पटका पहन रखा था.

स्टेडियम के मंच को शतरंज के खेल में इस्तेमाल होने वाले किंग, क्वीन, रूक, बिशप, नाइट और पॉन्स की बड़ी आकृतियों से सजाया गया. उद्घाटन समारोह में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की मौजूदगी में सैंड आर्टिस्ट (रेत शिल्पकार) सरवम पटेल ने प्राचीन मामल्लापुरम बंदरगाह मंदिर, शतरंज के खेल और मेजबान देश भारत से जुड़ी कलाकृति बनाकर अपने कौशल से लोगों का दिल जीत लिया. पीएम मोदी के अलावा उद्धाटन समारोह में तमिलनाडु के राज्यपाल एन रवि, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर और थलाइवा रजनीकांत मौजूद रहे.

वंदे मातरम और जय हो की धुनों से गूंजा स्टेडियम

आर्केस्ट्रा की धुनों और तालियों की गड़गड़ाहट ने जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, इटली, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रिया, अल्बानिया, अल्जीरिया, अंगोला, अर्जेंटीना और बारबाडोस सहित दर्जनों देशों की टीमों का स्टेडियम में स्वागत किया गया. इस मौके पर वाद्य यंत्रों से निकले जय हो के धुन और वंदे मातरम् के गायन ने स्टेडियम में मौजूद लोगों में जोश भर दिया.

भारतीय कला संस्कृति की दिखी उद्घाटन समारोह में झलक

भारतीय शास्त्रीय नृत्य के सभी आठ रूपों, कथक, ओडिसी, कुचुपुड़ी, कथककली, मोहिनीअट्टम, मणिपुरी, सत्त्रिया और भरतनाट्यम का प्रदर्शन किया गया. उद्घाटन के लिए एकत्र हुए लोगों ने चेन्नई के संगीतकार लिडियन नादस्वरम के संगीत समारोह का भी लुत्फ उठाया. इस मौके पर फिडे (शतरंज की वैश्विक संचालक) गान बजाया गया और प्रतिभागियों ने शपथ ली.

गौरतलब है, भारत 2020 के ऑनलाइन ओलंपियाड में रूस के साथ संयुक्त विजेता रहा था. शतरंज ओलंपियाड में इस बार ओपन वर्ग में रिकॉर्ड 187 देशों की टीमें और महिला वर्ग में 162 टीमें भाग ले रही हैं. वहीं, पाकिस्तान ने 44वें शतरंज ओलंपियाड से खुद को बाहर कर लिया है. पाक ने यह फैसला ऐसे वक्त लिया, जब पाक टीम भारत पहुंच चुकी है.

रूस और चीन इस बार ओलंपियाड में भाग नहीं ले रहे हैं. ऐसे में भारत की कड़ी टक्कर नॉर्वे, अमेरिका से होगी. वहीं, पांच बार के विश्व चैंपियन और दिग्गज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ओलंपियाड में नहीं खेलने का फैसला किया है. वह मेंटॉर के रूप में इस टूर्नामेंट से जुड़े हैं.

यह भी पढ़ें:CWG 2022: ओपनिंग सेरेमनी देखने के लिए रात तक जागना होगा, टाइमिंग जान लीजिए

Last Updated : Jul 28, 2022, 8:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details