दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

36th National Games: देश के लिए 'खरा सोना' साबित हो सकते हैं हशिका रामचंद्र, साजन प्रकाश - केरल

हाल ही में संपन्न हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) में कई ऐसे खिलाड़ी उभर कर आए हैं जो आगे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीत सकते हैं. इन खेलों में कर्नाटक और केरल के खिलाड़ियों ने तैराकी में जहां सबसे अधिक पदक जीते, वहीं सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गए.

Hashika Ramchandra Sajan Prakash
हशिका रामचंद्र साजन प्रकाश

By

Published : Oct 15, 2022, 8:11 PM IST

नई दिल्लीः गुजरात में हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों (36th National Games) में सर्विसेज की टीम 61 स्वर्ण पदक के साथ कुल 128 पदक लेकर प्रथम स्थान रही, जबकि महाराष्ट्र 39 गोल्ड समेत कुल 140 और हरियाणा 38 गोल्ड समेत कुल 116 पदक जीतकर पदक तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. खेलों में सेना ने अपना दबदबा बनाकर रखा. सेना के छह में से पांच मुक्केबाजों ने गोल्ड मेडल जीते.

टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मुक्केबाज असम की लवलीना बोरगोहेन ने 75 किलोग्राम भारवर्ग में हरियाणा की स्वीटी बुरा को 5-0 से हराकर गोल्ड जीता. हरियाणा की मीनाक्षी (52) और पूनम (57) भी गोल्ड जीतने में सफल रहीं. पुरुषों में हरियाणा के ही अंकित शर्मा (51) और विनीत (80) गोल्ड मेडल जीते. सेना ने इन खेलों में अपना झंडा गाड़कर रखा. सेना को विजेता के तौर पर राजा भालिंदर सिंह ट्रॉफी मिली व महाराष्ट्र विजेता राज्य बना.

तैराक हशिका और साजन बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
तैराकी में छह गोल्ड और एक ब्रान्ज मेडल जीतने वाली कर्नाटक की तैराक हशिका रामचंद्र (Hashika Ramchandra) को सर्वश्रेष्ठ महिला और पांच गोल्ड, दो सिल्वर व एक ब्रान्ज जीतने वाले केरल के तैराक साजन प्रकाश (Sajan Prakash) को सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी (Best athlete in 36th National Games) चुना गया.

इसे भी पढ़ें-ISSF विश्व चैंपियनशिप: रुद्रांक्ष पाटील ने जीता स्वर्ण पदक, पेरिस ओलंपिक का मिला टिकट

कर्नाटक की टीम 27 गोल्ड मेडल के साथ कुल 88 मेडल लेकर चौथे स्थान पर रही, वहीं केरल की टीम 23 गोल्ड के साथ कुल 54 मेडल जीत कर 6वें स्थान पर रही. लेकिन दोनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते दोनों राज्यों के खेल प्रशंसकों को युवा खिलाड़ियों से काफी उम्मीदें हैं. खिलाड़ियों से खेल प्रेमियों को आशाएं हैं कि ये देश के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी देश के लिए पदक जीत सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details