बेंगलुरू:भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) की बेंगलुरू परिसर में विभिन्न राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले रहे 35 जूनियर खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. यह जानकारी साइ के एक सूत्र ने दी. इस मामले के सामने आने के बाद साइ की बेंगलुरु इकाई ने परीक्षण के लिए चिकित्सकों की एक समिति गठित करने करने के साथ परिसर में मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) का पालन सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया है.
सूत्र ने बताया कि साइ के लिए राहत की बात यह है कि राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों जैसे अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की तैयारी कर रहा कोई भी खिलाड़ी फिलहाल इस वायरस के चपेट में नहीं आया है.
साइ के एक सूत्र ने गोपनीयता के शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, "साइ ने वहां मौजूद खिलाड़ियों और कोच में से 210 (175 खिलाड़ी और 35 कोच) का कोरोना वायरस के लिये जांच किया जिसमें से 35 का नतीजे पॉजिटिव आये हैं."
ये भी पढ़ें- फुटबॉलर लियोनल मेस्सी कोरोना जांच में निगेटिव आने के बाद फ्रांस रवाना
उन्होंने कहा, "इन संक्रमितों में से 31 में बीमारी के लक्षण नहीं है जबकि चार में हलके लक्षण है. उन सभी को अलग-थलग कर दिया गया है. उन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं है." कुछ खिलाड़ियों में हल्के लक्षणों के बाद अधिकारियों ने 'रैंडम' तरीके से जांच करने का फैसला किया, जिसमें खिलाड़ियों और कोच के कोविड-19 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई.
एक अन्य सूत्र ने कहा कि साइ ने फैसला किया कि जो खिलाड़ी बीमारी के चपेट में नहीं आये है. उन्हें राष्ट्रीय स्तर के आयोजन में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी. परिसर में आने वाले खिलाड़ियों को वहां रहने वाले से घुलने-मिलने की अनुमति तभी दी जायेगी जब जांच में उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आयेगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की निगरानी के लिए साइ ने गुरुवार को एक समिति का गठन किया जिसमें डॉ मोनिका घुगे, डॉ राशिद, डॉ अमेय और फिजियोथेरेपिस्ट डॉ रंगनाथन हैं.
यह समिति परिसर में एसओपी लागू करने के साथ पृथकवास नियमों पर बारीकी से नजर रखेगी और कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उपायों का सुझाव देगी.