दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

29वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता: आज खेले जाएंगे क्वार्टर और सेमी फाइनल मैच, झारखंड और हरियाणा के बीच सेमी फाइनल की संभावना - Jharkhand news

29th Sub Junior National Netball Competition. झारखंड के गोड्डा में 29वीं सब जूनियर नेटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. इसमें आज क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच खेले जाएंगे.

29th Sub Junior National Netball Competition
29th Sub Junior National Netball Competition

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 24, 2023, 7:19 AM IST

खेल आयोजन समिति की चेयरपर्सन विधायक दीपिका पांडेय सिंह का बयान

गोड्डा:29वीं सब जूनियर नेटबॉल का क्वार्टर फाइनल और सेमी फाइनल मैच आज (रविवार) खेला जाएगा. गोड्डा में आयोजित 29 वीं सब जूनियर नेशनल नेटबॉल प्रतियोगिता में 24 दिसंबर को खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल के मैच गांधी मैदान में खेला जाना है. वहीं आज ही सेमी फाइनल मैच भी खेले जाएंगे.

प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर है. खेल आयोजन समिति की चेयरपर्सन विधायक दीपिका पांडेय सिंह ने गोड्डा के स्कूली छात्रों और आम लोगों से अपने बच्चों के साथ खेल देखने के लिए लाने की अपील की है, उनका मामने है कि इससे बच्चे खेल के लिए प्रेरित होंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि खेल देखकर वे इससे आगे खेल प्रति जुड़ाव महसूस करेंगे और आगे बढ़ेंगे. खेल को लेकर खेल प्रतिभागी भी काफी उत्साहित हैं और आखिरी दम लगा रहे हैं.

बालक वर्ग के आज होने वाले क्वार्टर फाइनल मैच

  • हरियाणा बनाम राजस्थान
  • कर्नाटक बनाम केरल
  • छत्तीसगढ़ बनाम झारखंड
  • तेलंगाना बनाम उत्तर प्रदेश

बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच

  • हरियाणा बनाम पंजाब
  • कर्नाटक बनाम तमिलनाडु
  • झारखंड बनाम मणिपुर
  • छत्तीसगढ़ बनाम केरल

जितने वाली टीम खेलेगी सेमीफाइनल:झारखंड और हरियाणा के बालक और बालिका वर्ग के बीच सेमीफाइनल भिड़ंत होने की संभावना है. वहीं, दक्षिण भारत की टीम कर्नाटक और तेलंगाना के साथ छत्तीसगढ़ और केरल का आपस में सेमीफाइनल में आमने सामने हो सकते हैं. झारखंड टीम की कोच मोनालीसा ने उम्मीद जताई कि उनकी टीम दोनों ही वर्ग सेमीफाइनल खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details