दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंडिविजुअल विश्व कप में भारत की अगुवाई करेंगे 24 पहलवान - individual world cup wrestling

साई ने एक बयान में कहा, "सरकार ने इंडिविजुअल विश्व कप में भारतीय पहलवानों के भाग लेने को मंजूरी दे दी है और इसमें करीब 90 लाख रुपये का खर्चा आएगा."

Deepak Punia
Deepak Punia

By

Published : Dec 3, 2020, 6:04 PM IST

नई दिल्ली : सर्बिया के बेलग्रेड में 12 से 18 दिसंबर तक होने वाले इंडिविजुअल विश्व कप में रवि कुमार, दीपक पुनिया और साक्षी मलिक सहित 24 पहलवान भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 42 सदस्यीय भारतीय दल में 24 पहलवान, नौ कोच और तीन सपोर्ट स्टाफ तथा तीन रेफरी शामिल होंगे.

मार्च में कोरोना वायरस के कारण लागू हुए लॉकडाउन के बाद से यह पहला अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता होगा, जिसमें भारतीय पहलवान भाग लेंगे.

रवि कुमार

साई ने एक बयान में कहा, "सरकार ने इस टूर्नामेंट में भारतीय पहलवानों के भाग लेने को मंजूरी दे दी है और इसमें करीब 90 लाख रुपये का खर्चा आएगा, जिसमें उनके एयर टिकट, बोर्डिग, लॉर्डिग, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) का लाइसेंस फीस, विजा फीस और खिलाड़ियों, कोच और रेफरी का खर्चा शामिल है."

युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने इस साल कोविड-19 के कारण विश्व चैम्पियनशिप न होने की स्थिति में इंडिविजुअल विश्व कप आयोजित कराने का फैसला किया था.

रवि कुमार


टूर्नामेंट में भाग लेने भारतीय पहलवान :

पुरुषों के फ्रीस्टाइल : रवि कुमार (57 किग्रा), राहुल अवारे (61 किग्रा), नवीन (70 किग्रा), गौरव बलियान (79 किग्रा), दीपक पुनिया (86 किग्रा), सत्यव्रत कादियान (97 किग्रा), सुमित (125 किग्रा).

पुरुषों के ग्रीको-रोमन :अर्जुन हलाकुर्की (55 किग्रा), ज्ञानेंद्र (60 किग्रा), सचिन राणा (63 किग्रा), आशु (67 किग्रा), आदित्य कुंडू (72 किग्रा), साजन (77 किग्रा), सुनील कुमार (87 किग्रा) , हरदीप (97 किग्रा), नवीन (130 किग्रा).

महिला वर्ग : निर्मला देवी (50 किग्रा), पिंकी (55 किग्रा), अंशु (57 किग्रा), सरिता (59 किग्रा), सोनम (62 किग्रा), साक्षी मलिक (65 किग्रा), गुरशरण प्रीत कौर (72 किग्रा), किरण ( 76 किग्रा).

बता दें कि भारत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए कुश्ती में अब तक चार कोटा हासिल किया है, जिसमें बजरंग पुनिया (पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रा), विनेश फोगट (महिला 53 किग्रा), रवि कुमार और दीपक पुनिया शामिल हैं.

भारत के पास अब अगले साल मार्च में होने वाले एशियन क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट और 29 अप्रैल से दो मई तक होने वाले विश्व क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में दो और कोटा हासिल करने का मौका होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details