नई दिल्लीः पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के गोवा में स्थित उनके घर को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है. गोवा पर्यटन विभाग ने पूर्व बाए हाथ के बल्लेबाज को एक नोटिस जारी किया है. युवराज सिंह पर वरचावाड़ा, मोरजिम में अपने विला का रजिस्ट्रेशन ना कराने का आरोप है. गोवा पर्यटन विभाग ने युवराज सिंह पर रजिस्ट्रेशन ऑफ टूरिस्ट ट्रेड एक्ट के जरिए एक्शन लेते हुए नोटिस जारी किया है. गोवा पर्यटन व्यापार अधिनियम 1982 के तहत राज्य में 'होमस्टे' का संचालन पंजीकरण के बाद ही किया जा सकता है, जबकि आरोप है कि युवराज सिंह बिना पंजीकरण के ही अपना विला संचालित कर रहे हैं.
राज्य पर्यटन विभाग के उपनिदेशक राजेश काले ने 18 नवंबर को उत्तरी गोवा के मोरजिम में स्थित युवराज सिंह के स्वामित्व वाले विला 'कासा सिंह' के पते पर जारी नोटिस में युवराज सिंह को आठ दिसंबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत सुनवाई के लिए उनके सामने पेश होने का निर्देश दिया. नोटिस में 40 युवराज सिंह से पूछा गया है कि पर्यटन व्यापार अधिनियम के तहत संपत्ति का पंजीकरण नहीं कराने के लिए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई (एक लाख रुपए तक का जुर्माना) क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.