हैदराबाद: 26 अगस्त से रियो में आयोजित होने वाले 2019 ISSF विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है. ओलंपियन अन्नू राज सिंह और एशियाई खेलों की पदक विजेता श्वेता सिंह को महिला एयर पिस्टल टीम का हिस्सा बनाया है जबकि हिना सिद्धू को टीम में स्थान नहीं मिला है.
म्यूनिख में आयोजित पिछले विश्व कप में ओलंपिक कोटा जीतने के बाद मनु भाकर न्यूनतम योग्यता श्रृंखला (एमक्यूएस) में शूटिंग करने के लिए तैयार हैं साथ ही यशस्विनी सिंह देसवाल टीम में अपना स्थान बनाए रखने में सफल रहीं हैं. 14 वर्षीय ईशा सिंह को एमक्यूएस सेक्शन में जगह मिली है.
पुरुष वर्ग में, किरण जाधव ने एयर राइफल टीम में रवि कुमार की जगह ली हैं. दीपक कुमार और यश वर्धन भी टीम में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए हैं.
संदीप सिंह और दिव्यांश सिंह पंवार ने भी अपनी जगह टीम में हासिल कर ली है और वे एमक्यूएस सेक्शन में शूटिंग करने के लिए तैयार हैं.