दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रेगिस्तान में 200 किमी के 'फिट इंडिया वाकाथन' को किरण रिजिजू ने हरी झंडी दिखाई

खेलमंत्री किरण रिजिजू ने भारत और पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे राजस्थान के रेगिस्तान में 200 किलोमीटर लंबे 'वाकाथन' को शनिवार को हरी झंडी दिखाई जो 'फिट इंडिया' को बढावा देने के लिये आयोजित किया गया है.

Union Sports Minister Kiren Rijiju
Union Sports Minister Kiren Rijiju

By

Published : Oct 31, 2020, 5:35 PM IST

जैसलमेर : खेलमंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश में दिसंबर में ऐसा एक भव्य आयोजन किया जाएगा. सीमाप्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और विभिन्न अर्धसैनिक बलों और प्रदेश पुलिस बल के 100 से अधिक जवान इसमें हिस्सा ले रहे हैं. यह दो नवंबर को थार रेगिस्तान में पूरा होगा.

खेलमंत्री किरण रिजिजू

आयोजन के प्रभावी अधिकारी ने बताया कि वाकाथन सखिरेवाला, भुट्टेवाला, कटोच होते हुए इसी जिले में इंदिरा गांधी नहर पार करने के बाद खत्म होगा. रिजिजू ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देसवाल और अभिनेता विद्युत जामवाल के साथ नाथूवाला गांव से इसे हरी झंडी दिखाई.

उन्होंने कहा, ''हमारे प्रधानमंत्री का सपना है कि हर भारतीय फिट हो और यही वजह है कि खेल मंत्रालय ने फिट इंडिया आंदोलन शुरू किया. यह सरकारी अभियान नहीं बल्कि जन अभियान है. दिसंबर में हम देश भर में एक बड़ा 'फिट इंडिया' आयोजन करने की सोच रहे है.''

उन्होंने कहा कि वाकाथन एकता का भी संदेश देगा चूंकि ये भारत के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रति सम्मान स्वरूप ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर शुरू किया गया है.

पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 में गुजरात के नाडियाड में हुआ था. उन्होंने आजादी के बाद 560 से भी अधिक छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलय करके देश को एकता के सूत्र में पिरोया. वाकाथन में 200 किलोमीटर में 53 किलोमीटर रेगिस्तान है जो अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र के आसपास है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details