दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

अब तक चीन नहीं पहुंचे युक्रेन के 20 पैरालंपियन

आईपीसी ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत शुरू हो रहे शीतकालीन पैरालंपिक खेलों के लिए युक्रेन पैरालंपिक टीम के 20 खिलाड़ियों में से एक भी बीजिंग नहीं पहुंचा है.

अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति  आईपीसी  शीतकालीन पैरालंपिक खेल  युक्रेन पैरालंपिक टीम  चीन  खेल समाचार  Ukraine  Paralympians  International Paralympic Committee  IPC  Winter Paralympic Games  Ukraine Paralympic Team  China  Sports News
International Paralympic Committee

By

Published : Feb 28, 2022, 3:09 PM IST

वाशिंगटन:अंतरराष्ट्रीय पैरालंपिक समिति (International Paralympic Committee) ने सोमवार को कहा कि इस सप्ताहांत शुरू हो रहे शीतकालीन पैरालंपिक खेलों (Winter Paralympic Games) के लिए युक्रेन पैरालंपिक टीम (Ukraine Paralympic Team) के 20 खिलाड़ियों में से एक भी बीजिंग नहीं पहुंचा है.

आईपीसी के प्रवक्ता क्रेग स्पेंस ने एपी को दिए साक्षात्कार में बताया कि उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी शुक्रवार को होने वाले उद्घाटन समारोह के लिए चीन पहुंच जाएंगे. सुरक्षा चिंताओं और युक्रेन पर रूस के हमले के कारण उन्होंने हालांकि यह बताने से इनकार कर दिया कि खिलाड़ी अभी कहा हैं.

यह भी पढ़ें:यूक्रेन हमले की निंदा, FA भविष्य में अंतरराष्ट्रीय मैच रूस के साथ नहीं खेलेगा

स्पेंस ने कहा, हम खेलों में प्रतिनिधित्व को लेकर लगातार युक्रेन से बात कर रहे हैं और उन्हें यहां लाने के लिए हम पर्दे के पीछे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. स्पेंस ने कहा कि युक्रेन की राजधानी कीव से कोई उड़ान नहीं है. इतना ही नहीं पैरालंपिक और हाल में संपन्न ओलंपिक के लिए चीन में आने के लिए सिर्फ कुछ चुनिंदा हवाई अड्डों से ही उड़ान उपलब्ध कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details