मुंबई:18वीं टाटा मुंबई मैराथन 2023 का रविवार को आयोजन किया गया. इसमें एलीट फुल मैराथन इंडियंस के विजेता गोपी थोनाकल ने अपनी दौड़ 2 घंटे 16 मिनट 41 सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिला किया. मान सिंह 2 घंटे 16 मिनट 58 सेकेंड में मैराथन को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए. वहीं, कालिदास हीरावे ने 2 घंटे 19 मिनट 54 सेकेंड में दौड़ को पूरा किया और तीसरे स्थान प्राप्त किया. टाटा मुंबई एलीट फुल मैराथन मेन्स ग्रुप विनर रहे इथोपिया के Haile Lemy ने 2 घंटे 7 मिनट 32 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर पहला स्थान पाया है. केन्या के Philemon Rono 2 घंटे 8 मिनट 44 सेकेंड में दौड़ को पूरा कर दूसरे नंबर पर आए और तीसरे नंबर पर आए Helu Zedu ने 2 घंटे 10 मिनट 23 सेकेंड में मैराथन को पूरा किया.
कोरोना के चलते दो साल से इसका आयोजन नहीं किया गया था. 2020 के बाद पहली बार हो रहे इस इवेंट में करीब 55 हजार से ज्यादा लोग अपना दमखम दिखाया. इस बार लोगों में एक अलग उत्साह देखने को मिला है. हाफ मैराथन को छोड़कर बाकी सभी रेस के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से शुरू हुई. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध टाटा मुंबई मैराथन में हिस्सा लेने के लिए देशभर से कई धावक आते हैं. मुंबई के उपनगरों से बड़ी संख्या में प्रतियोगी धावकों को प्रोत्साहित करने और उन्हें शुभकामनाएं देने आते हैं.
सेंट्रल रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इन ट्रेनों को मेन लाइन और हार्बर रूट पर चलाया जा रहा है, जिससे प्रतियोगियों और यात्रियों को राहत मिल सके. मेन लाइन पर कल्याण सीएसएमटी लोकल रेलवे रविवार की सुबह 3 बजे कल्याण स्टेशन से रवाना होकर और 4.30 बजे सीएसएमटी पहुंची. वहीं, सुबह 3 बजे हार्बर रूट से चलने वाली लोकल ट्रेन सुबह 4.30 बजे सीएसएमटी स्टेशन पहुंची. यह ट्रेन सभी स्टेशनों पर रुकेगी. पश्चिम रेलवे पर विरार से चर्चगेट और चर्चगेट से बांद्रा के बीच अतिरिक्त धीमी ट्रेनें भी चलाई गई हैं.