दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई यूथ खेलों में शामिल होंगे 18 खेल - एशियाई ओलंपिक परिषद

शनटाउ में 20 से 28 नवंबर तक होने वाले इन खेलों में 18 खेलों को शामिल किया गया है. एशियाई यूथ खेलों के चौथे संस्करण का आयोजन उज्बेकिस्तान के ताशंकद शहर में 2025 में होगा.

Asian youth games
Asian youth games

By

Published : Apr 3, 2020, 9:12 PM IST

कुवैत सिटी: एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने दक्षिण चीन के शनटाउ में अगले साल होने वाले तीसरे एशियाई यूथ खेलों के लिए खेल कार्यक्रमों की घोषणा की.

शनटाउ में 20 से 28 नवंबर तक होने वाले इन खेलों में जिन 18 खेलों को शामिल किया गया है, उनमें ओलंपिक खेलों के स्टेपल जैसे एथलेटिक्स, जिमनास्टिक और फुटबॉल, नए ओलंपिक खेल सर्फि ग और रॉक क्लाइम्बिंग और एशियाई पसंदीदा ड्रैगन बोट रेसिंग और वुशू शामिल हैं.

ये खेल भी होंगे शामिल

इसके अलावा इस टूर्नामेंट में एथलेटिक्स, एक्वेटिक्स (तैराकी, डाइविंग और वाटर पोलो), बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बीच वॉलीबॉल, ड्रैगन बोट रेसिंग, फुटबॉल, जिम्नास्टिक, गोल्फ, हैंडबॉल, हिप हॉप डांस, रॉक क्लाइम्बिंग, रग्बी, सफिर्ंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, विंड सर्फि ग और वुशू शामिल है.

एशियाई ओलंपिक परिषद का लोगो

पहले एशियाई यूथ खेलों का आयोजन सिंगापुर में 2009 में हुआ था जबकि दूसरे संस्करण का आयोजन 2013 में चीन के नानजिंग में हुआ था.

एशियाई यूथ खेलों के चौथे संस्करण का आयोजन उज्बेकिस्तान के ताशंकद शहर में 2025 में होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details