दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

15 साल के प्रिथू गुप्ता बने भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर - शतरंज

15 वर्षिय शतरंज खिलाड़ी प्रिथू गुप्ता ने आईएम लेव यानकेलेविक को हराकर भारत का 64वां ग्रैंडमास्टर बनने का गौरव हासिल किया.

प्रिथू गुप्ता

By

Published : Jul 19, 2019, 7:55 PM IST

नई दिल्ली: पुर्तगाल लीग-2019 के पांचवे दौर में आईएम लेव यानकेलेविक को मात देकर 2500 अंक को पार करते हुए प्रिथू गुप्ता भारत के 64वें ग्रैंडमास्टर बन गए.

शतरंज के महान खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने ट्वीट किया,"और हम पूरे हुए. 64वें ग्रैंडमास्टर!! हमारे नए ग्रैंडमास्टर प्रिथू गुप्ता का स्वागत है."

विश्वनाथन आनंद का ट्वीट

दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले गुप्ता ने जवाब में ट्वीट किया,"धन्यवाद आनंद सर..आप हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणास्रोत रहे हैं."

गुप्ता ने ये कीर्तिमान 15 साल चार महीने और 10 दिन की उम्र में हासिल किया है.

प्रिथू गुप्ता

डी. गुकेश भारत के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर है. वो 12 साल सात महीने और 17 दिन की उम्र में ग्रैंडमास्टर बने थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details