दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारत के अर्जुन भाटी ने जीता विश्व गोल्फ चैंपियनशिप खिताब - जोशुआ बेई

भारत के अर्जुन भाटी ने एफसीजी कॉलवे जूनियर गोल्फ वल्र्ड चैम्पियनशिप में ताइवान के जेरेमी चेन को मात देते हुए ये खिताब अपने नाम किया.

Arjun Bhati

By

Published : Jul 18, 2019, 6:37 PM IST

पाम डीजर्ट (कैलिफोर्निया): 14 साल के अर्जुन ने एफसीजी कॉलवे जूनियर गोल्फ वल्र्ड चैम्पियनशिप में कुल 199 का स्कोर किया. ताइवान के जेरेमी चेन 202 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे और न्यूजीलैंड के जोशुआ बेई ने 207 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है.

भारतीय गोल्फर ने 13-14 आयु वर्ग के तीसरे राउंड में पार अंडर 17 का स्कोर किया. उन्होंने 13-18 आयु वर्ग में भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया, जो कि उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है.

अर्जुन ने कहा, 'मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और मैं इसी तरह के प्रदर्शन के साथ अपने देश के लिए चैंपियनशिप जीतना चाहता था. मैं दुनिया का नंबर 1 गोल्फर बनना चाहता हूं. मेरा लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है.'

आपको बता दें इस टूर्नामेंट में 40 देशों के 637 गोल्फरों ने हिस्सा लिया था जिनमें अर्जुन ने पहला स्थान हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details