नई दिल्ली : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की कार्यकारी परिषद के करीब एक दर्जन सदस्यों ने आरोप लगाया है कि अध्यक्ष पीटी उषा ने मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में रघु अय्यर की नियुक्ति का रास्ता साफ करने के लिए उन पर 'दबाव डाला' था.
अपने जमाने की दिग्गज एथलीट उषा ने हालांकि इन आरोपों को शर्मनाक करार दिया.
उषा ने अय्यर की सीईओ के रूप में नियुक्ति किए जाने को लेकर 6 जनवरी को आधिकारिक बयान जारी किया था लेकिन कार्यकारी परिषद के 15 में से 12 सदस्यों ने कहा कि उनकी नियुक्त को शीर्ष परिषद ने मंजूरी नहीं दी थी.
कार्यकारी परिषद के 12 सदस्यों के हस्ताक्षर वाले पत्र में कहा गया है, 'हमारी कार्यकारी परिषद की पिछली बैठक के लिए जो एजेंडा जारी किया गया था उसमें आपने सीईओ की नियुक्ति को सूचीबद्ध नहीं किया था. इस मामले को एकतरफा तरीके से एजेंडे में शामिल करके आपने हम पर जल्दबाज़ी में निर्णय लेने के लिए दबाव डालने की कोशिश की'.