हैदराबाद : फिलीपींस की 11 साल की एथलीट रिया बोलस की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रिया बिना जूते पहने पैरों में बैंडेज बांधकर जीत दर्ज की.
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिलीपींस के इलोइलो प्रांत में इंटर स्कूल एथलीट्स मीट का आयोजन किया गया. इस दौरान रिया बुलोस ने भी हिस्सा लिया.
बिना जूते पांव में पट्टियां बांध कर दौड़ी 11 साल की एथलीट, जीता गोल्ड मेडल
फिलीपींस के एक इंटर स्कूल एथलीट्स मीट में 11 साल की एथलीट रिया बोलस ने बिना जूते पैरों में बैंडेज बांध कर 400,800 और 1500 मीटर रेस में जीत हासिल की.
ये भी पढ़े- ओलंपिक में पदकों के लिहाज से खेल मंत्रालय ने 14 खेलों की पहचान की
रिया की इस जीत पर प्रांत के स्पोर्ट्स काउंसिल मीट के कोच प्रेडीरिक बी वैनेजुएवा वे सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की.तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि रिया ने जूते नहीं पहने हैं.वे बैंडेज बांधे हुए हैं.
रिया के कोच के अनुसार उसके पास जूते नहीं थे. रिया ने जो बैंडेज लगा रखा था उस पर नाइकी का लोगो बना था जोकि रिया ने खुद की बनाया है.
प्रेडीरिक की पोस्ट वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने रिया के लिए जूते ऑफर किये. एक फेसबुक यूजर ने नाइकी कंपनी से आगे आने के लिए कहा. इसके बाद एक स्टोर के मालिक ने ट्विटर यूजर्स से एथलीट का नंबर मांगा और फिर रिया तक मदद पहुंचाई.