दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में भारत ने जीता 9वां स्वर्ण - India in 10th Asian Age Group Championships

एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकित एस.पी. और वीरधवल खडे ने स्वर्ण पदक जीता. पुरुषों की 4x100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में थाईलैंड की टीम दूसरे और हांगकांग की टीम तीसरे स्थान पर रही

10th Asian Age Group Championships

By

Published : Sep 26, 2019, 10:47 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 4:00 AM IST

बेंगलुरू: श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश, लिकित एस.पी. और वीरधवल खडे ने गुरुवार को एशियन आयु समूह तैराकी चैम्पियनशिप में पुरुषों की चार गुणा 100 मीटर मेडले रिले स्पर्धा में भारत के हिस्से स्वर्ण पदक डाला. भारतीय टीम ने यहां 3:46.49 सेकेंड का समय निकाला. दूसरे स्थान पर रहने वाली थाईलैंड की टीम ने 3:48.89 सेकेंड का समय निकाला. हांगकांग की टीम तीसरे स्थान पर रही. उन्होंने 3:53.99 का समय निकाला.

नटराज (56.55) ने बैकस्ट्रोक में अच्छा किया. वे हांगकांग के लाउ शिन युए (57.72) से आगे रहे. थाईलैंड के कैसीपट चोग्राथिन (58.41) तीसरे स्थान पर रहे.

श्रीहरि नटराज

इसके बाद साजन ने भारत की उम्मीदों को जिंदा रखा और 54.50 सेकेंड का समय निकाला. थाईलैंड के नावाफाट वोंगचारेओन ने भी 54.50 सेकेंड का समय निकाला. हांगकांग के चेयुंग याउ मिंग ने 56.60 सेकेंड का समय निकाला.

ब्रेस्ट स्ट्रोक में लिकित ने 1 मिनट 02.47 सेकेंड का समय निकाल भारत की बढ़त को मजबूत कर दिया. थाईलैंड के नुटापोंग केटिन और हांगकांग के एनजी यान किन ने क्रमश: 1 मिनट 03.69 सेकेंड और 1 मिनट 05.82 सेकेंड का समय लिया.

वीरधवल खडे

अंत में वीरधवल ने 53 सेंकेंड में दूरी तय कर भारत को स्वर्ण दिला दिया. थाईलैंड के तारित थोंगचुमासिन 52.29 सेंकेड के साथ दूसरे स्थान पर रहे. हांगकांग के फुंग चुंग हो 53.85 सेकेंड के साथ तीसरे स्थान पर रहे.

Last Updated : Oct 2, 2019, 4:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details