दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इटली के 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए - इटली

ये ट्रेनिंग शिविर 11 अक्टूबर को शुरू हुआ था और इसे 5 नवंबर तक चलना था लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है और टीम को आइसोलेशन में रखा गया है.

10 more Italian swimmers tested CORONA positive
10 more Italian swimmers tested CORONA positive

By

Published : Oct 21, 2020, 1:15 PM IST

रोम: इटली की तैराकी टीम की टोक्यो ओलंपिक की तैयारी रोक दी गई है क्योंकि 10 और तैराक कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं.

इतालवी तैराकी महासंघ ने मंगलवार को कहा कि लिविग्नो में ऊंचाई पर बने ट्रेनिंग स्थल पर जो लोग कोविड-19 संक्रमित हुए हैं उनमें विश्व चैंपियन सिमोना क्वाडेरेला और गैब्रिएल देती भी शामिल हैं.

इतालवी स्विमर

ये भी पढ़े: कोलंबियाई साइकिलिस्ट गाविरिया कोविड-19 पॉजिटिव

ये ट्रेनिंग शिविर 11 अक्टूबर को शुरू हुआ था और इसे 5 नवंबर तक चलना था लेकिन अब इसे निलंबित कर दिया गया है और टीम को आइसोलेशन में रखा गया है.

टोक्यो खेलों को पहले ही महामारी के कारण एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया और अब यह अगले साल होंगे.

ये भी पढ़े: बायर्न म्यूनिख के फारवर्ड गनेबरी कोरोना वायरस पॉजिटिव

राष्ट्रीय टीम के कम से कम 13 खिलाड़ी संक्रमित पाए गए हैं.

सिमोना और गैब्रिएल के अलावा फेडेरिको बुरदिसो, मार्टिना रिता केरामिग्नोली, मार्को डि तुलियो, स्टीफानो डि कोला, सारा गेइली, एडवर्डो जियोर्गेटी, मातियो लेमबर्टी, एलेसियो प्रोइटी कोलोना, सिमोन साबियोनी और एलिस मिजाऊ पॉजिटिव पाए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details