दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप: फिनलैंड ने स्लोवाकिया को हराया, अब कनाडा से होगा मुकाबला - Finland vs Canada

फिनलैंड का सामना अब गत चैम्पियन कनाडा से होगा जो ग्रुप ए में सारे मैच जीतकर शीर्ष पर है.

World junior hockey championship: Finland vs canada
World junior hockey championship: Finland vs canada

By

Published : Jan 1, 2021, 10:31 AM IST

एडमंटन : सैमुअल हेलेनियस के दो गोल और कार्ल पिरोइनेन की शानदार गोलकीपिंग के दम पर फिनलैंड ने विश्व जूनियर हॉकी चैम्पियनशिप में स्लोवाकिया को 6-0 से हरा दिया.

फिनलैंड का सामना अब गत चैम्पियन कनाडा से होगा जो ग्रुप ए में सारे मैच जीतकर शीर्ष पर है.

एक मैच के दौरान फिनलैंड और कनाडा के खिलाड़ी

जर्मनी और स्लोवाकिया भी इस ग्रुप से क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जबकि स्विटजरलैंड बाहर हो गया है.

जर्मनी ने स्विटजरलैंड को 5-4 से हराया और पहली बार प्लेआफ में प्रवेश किया.

ग्रुप बी में शीर्ष पर रहे अमेरिका का सामना गुरूवार को स्वीडन से होगा.

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच एडमंटन में खेला जाने वाला जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप कई रुकावटों के बावजूद खेला जा रहा है.

वहीं कोविड प्रोटोकॉल्स पर यहां बखूबी नजर रखी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details