ब्यूनस आयर्स: भारतीय महिला हॉकी टीम को अर्जेंटीना दौरे पर वर्ल्ड नंबर-2 अर्जेंटीना से 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है.
बुधवार को खेले गए मुकाबले में अर्जेंटीना ने 1-2 से पिछड़ने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए अंतिम क्वार्टर में लगातार दो गोल दागकर भारतीय टीम को हार पर विवश कर दिया.
अर्जेंटीना ने मिकेला रेटेगुइ के 25वें मिनट में पेनाल्टी कॉर्नर पर किए गए गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली. लेकिन शमीर्ला ने 34वें मिनट में गोल करके भारतीय टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी. इसके बाद गुरजीत कौर ने 40वें मिनट में एक और गोल करके भारत को 2-1 की लीड बना दी.
भारत के मुख्य कोच शोर्ड मारिन ने हाकी इंडिया द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा, "हम जीत के करीब थे लेकिन अर्जेंटीना जैसे विरोधी के सामने आखिरी सीटी बजने तक एकाग्रता बनाए रखना जरूरी है. इस मैच में यह सबक मिला कि चारों क्वार्टर में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है."