जिनचेयोन :भारतीय महिला हॉकी टीम को बुधवार को तीन मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में मेजबान दक्षिण कोरिया के खिलाफ 0-4 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी.
इससे पहले, दो मैचों में भारत ने दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी. इस तरह भारत ने 2-1 से यह सीरीज अपने नाम की. मेजबान टीम पहले क्वार्टर से ही लय में नजर आई और भारत के डिफेंस पर दबाव बनाए रखा. हालांकि, दक्षिण कोरिया को सफलता दूसरे क्वार्टर में मिली.
मैच के 29वें मिनट में भारत के खिलाड़ी ने डी में फाउल किया जिसके कारण दक्षिण कोरिया को पेनाल्टी मिली जिसे गोल में बदलकर मेजबान टीम 1-0 से आगे हो गई. तीसरे क्वार्टर में भी भारत को राहत नहीं मिली और उसे लगातार दक्षिण कोरिया के अटैक का सामना करना पड़ा.