नई दिल्ली:भारत जूनियर महिला हॉकी टीम की स्टार दीपिका मंगलवार को मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में संपन्न खेलो इंडिया लीग अंडर-21 के पहले चरण में शीर्ष स्कोरर बनीं. भारत जूनियर खिलाड़ियों ने अपने सभी छह मैच जीते और कुल 52 गोल किए. साथ ही कुल 18 अंकों के साथ टीम पूल-ए में शीर्ष पर रहीं. दीपिका ने उन 52 गोल में से 16 गोल किए.
दीपिका अब हरियाणा में अपने घर वापस जाने के लिए उत्सुक होंगी. जहां वह पिछले ढाई साल से नहीं गई हैं. दक्षिण अफ्रीका में होने वाले स्थगित जूनियर महिला हॉकी विश्व कप की तैयारी के लिए टीम जनवरी 2022 के पहले सप्ताह में फिर से संगठित होगी.
यह भी पढ़ें:एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी सेमीफाइनल में भारत की हार
दीपिका ने कहा, आगे विश्व कप आने वाला है और हमें इसकी तैयारी करनी होगी. नहीं तो, अगर कोविड की स्थिति के कारण ऐसा नहीं होता है, तो हम इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण पर ध्यान केंद्रित करेंगे. अभी भी कुछ कमियां हैं और हम इसे ठीक करने की जरूरत है. कोचों ने इसके बारे में बताया है और इसलिए हम उस पर काम करेंगे.