दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

थोड़े और बदलाव के साथ हम टॉप टीमों को हरा सकते हैं : रानी

भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल का मानना है कि अर्जेटीना दौरे से ये पता चल गया है कि उनकी टीम किस स्तर पर है. उन्होंने साथ ही कहा कि अपने खेल में थोड़ा और बदलाव लाने से उनकी टीम किसी भी टॉप टीमों को हरा सकती है.

hockey team captain Rani Rampal
hockey team captain Rani Rampal

By

Published : Feb 2, 2021, 4:21 PM IST

ब्यूसन आयर्स: भारतीय टीम ने रविवार को अर्जेटीना के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला है. अर्जेटीना दौरे पर सीनियर टीम के साथ भारतीय टीम का ये चौथा मैच था जबकि तीसरा मैच लगातार बारिश के कारण रद कर दिया गया था. अर्जेंटीना की सीनियर टीम के खिलाफ भारत पहले दो मैच 2-3, 0-2 से हार गई थी.

इससे पहले, भारत ने अर्जेंटीना की जूनियर टीम से 2-2 और 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि अर्जेंटीना की बी टीम से 1-2, 2-3 से हार गई.

रानी ने कहा, " 2017 में जब हम वल्र्ड लीग सेमीफाइनल में अर्जेटीना के खिलाफ खेले थे तो हमारे पास उनके करीब पहुंचने का मौका नहीं था. हम उनके सर्कल में नहीं जा सकते थे, हम मौके नहीं बना पा रहे थे और ना ही पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर पा रहे थे."

उन्होंने कहा, " मुझे याद है, अर्जेंटीना जैसी शीर्ष टीमों के खिलाफ मैच में जाने से पहले, हम एक-दूसरे को बताएंगे कि हमें बस कोशिश करनी चाहिए और स्कोर कम रखना चाहिए लेकिन अब हम इन मैचों में जीत हासिल करना चाहते हैं. अब ये एक बड़ा अंतर है और हमारे खेल में थोड़े और बदलाव के साथ, हम निश्चित रूप से शीर्ष टीमों को हरा सकते हैं. पूरे दौरे का अनुभव शानदार था. हमें पता है कि हम कोविड-19 के कारण प्रतियोगिताओं में एक साल के लंबे ब्रेक के बावजूद किस स्तर पर हैं."

भारतीय टीम बुधवार शाम को स्वदेश लौटेगी. भारतीय टीम के मुख्य कोच शुअर्ड मरिने ने टीम की तारीफ करते हुए कहा कि अर्जेंटीना दौरा ओलंपिक खेलों के लिए आगामी दिनों में सुधार करने के लिए एक आदर्श बेंचमार्क होगा.

ये भी पढ़ें- ICC ने पंत और इन दो खिलाड़ियों को महीने के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लिए किया नामित

उन्होंने कहा, " हम इस तरह के हालात में इस दौरे के आयोजन के लिए हॉकी इंडिया और साई का बहुत आभारी हैं. बेंगलुरु लौटने के बाद हम इन मैचों का फिर से मूल्यांकन करेंगे और अपने प्रदर्शन में और प्रगति करने के लिए बेंचमार्क के रूप में इसका उपयोग करेंगे। इस दौरे से निश्चित रूप से मदद मिली है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details