बेंगलुरु: भारतीय महिला हॉकी टीम की गोलकीपर सविता का मानना है कि लॉकडाउन ने उन्हें संयम रखने के साथ-साथ जिंदगी में छोटे छोटे पलों में खुशी ढूंढने की अहमियत भी समझा दिया है.
टोक्यो में हमारे पास इतिहास रचने का मौका होगा : सविता - Tokyo olympics latest news
सविता ने कहा, "मैं हमेशा शांत रहती हूं, लेकिन मेरा मानना है कि लॉकडाउन के दौरान हमने जो समय बिताया है उसने मेरे संयम को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. यहां बेंगलुरु के साई सेंटर में हम सब बेहद सहज हैं और मुझे लगता है कि एक दूसरे से संपर्क में रहने का मौका दिया है."
Indian woemn hockey team
सविता ने कहा, "मैं हमेशा शांत रहती हूं, लेकिन मेरा मानना है कि लॉकडाउन के दौरान हमने जो समय बिताया है उसने मेरे संयम को एक नए स्तर पर पहुंचा दिया है. यहां बेंगलुरु के साई सेंटर में हम सब बेहद सहज हैं और मुझे लगता है कि एक दूसरे से संपर्क में रहने का मौका दिया है."