दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

चिली दौरे पर हमारी मेहनत रंग लाई : संगीता कुमारी - भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम

भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर संगीता कुमारी ने कहा, "महामारी के कारण 2020 में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने के बावजूद हमने चिली में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने दौरे के लिए शिविर में वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, जोकि रंग लाई."

Sangita Kumari
Sangita Kumari

By

Published : Feb 10, 2021, 4:26 PM IST

बेंगलुरू : भारतीय जूनियर महिला हॉकी टीम की स्ट्राइकर संगीता कुमारी का हाल ही में संपन्न चिली दौरे पर शानदार प्रदर्शन रहा था. भारतीय टीम इस दौरे पर अजेय रही थी और संगीता ने पांच मैचों में चार गोल किए थे.

संगीता ने कहा है कि लंबे अंतराल के बाद खेल वापसी करने के बाद टीम की सफलता में योगदान करना उनके लिए एक शानदार अहसास है.

संगीता ने कहा, "मैं काफी लंबे समय के बाद खेल रही थी क्योंकि 2019 में मैं चोटिल हो गई थी. इसके बाद कोविड-19 की वजह से मैदान से दूर रही. टीम की जीत में योगदान देना बहुत अच्छा लगा."

चिली दौरे पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने छह में से पांच मैच जीते थे जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था.

संगीता कुमारी

उन्होंने टीम के प्रदर्शन को लेकर कहा, "महामारी के कारण 2020 में कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होने के बावजूद हमने चिली में अच्छा प्रदर्शन किया. हमने दौरे के लिए शिविर में वास्तव में कड़ी मेहनत की थी, जोकि रंग लाई."

झारखंड की संगीता ने 2016 गर्ल्स अंडर-18 एशिया कप के दौरान आठ गोल किए थे और टीम को कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह हॉकी झारखंड टीम का भी हिस्सा थीं, जिसने 9वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 (ए डिवीजन) जीती थी.

उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि 2019 में झारखंड के लिए जीतना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि थी. मैं अपने खेल में सुधार के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं."

संगीता का अब जूनियर महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना उनका लक्ष्य है. महिला एशिया कप इस साल अप्रैल में जापान में होना है.

19 साल की संगीता ने कहा, "हम जल्द ही इस सप्ताह अपना प्रशिक्षण शुरू करेंगे. मुझे निश्चित रूप से लगता है कि चिली दौरे ने हमारे आत्मविश्वास को बढ़ाया है. मुझे उम्मीद है कि हम शिविर में और फिर जूनियर महिला एशिया कप में उसी तरह के फॉर्म को जारी रख सकते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details