नई दिल्ली:भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने शनिवार को कहा कि ओलंपिक क्वालीफायर्स के बीच टीम का ध्यान अपने प्रदर्शन में सुधार करने पर है.
मनप्रीत ने कहा,"हमने हाल के सभी ट्रेनिंग सत्रों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने और अच्छी फीनिशिंग पर ध्यान दिया है."
उन्होंने कहा,"हमें ये सुनिश्चित करना होगा कि जब भी हम विपक्षी टीम के सेमी सर्कल में घुसते हैं तो हमें कम से कम पेनल्टी कॉर्नर या एक शॉट टारगेट पर लगाना चाहिए. हमने अपने कैंप में टीम के रक्षात्मक ढांचे पर ध्यान केंद्रित किया है. हम विपक्षी टीम को कोई आसान मौका नहीं दे सकते."
हॉकी इंडिया के निमंत्रण पर हॉकी के गोलकीपिंग ट्रेनर डेनिस वान डि पोल के मार्गदर्शन में भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) स्थित सेंटर में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया था.
कप्तान ने कहा,"हमारे डिफेंडर्स और हमारे गोलकीपरों ने उसके साथ एक सप्ताह का समय व्यतीत किया है, जोकि काफी अच्छा था और अब हम अपनी डिफेंस पर ध्यान केंद्रित कर रहे है."