नई दिल्ली :भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने कहा है कि उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) से खेल मनोविज्ञानी को टीम में शामिल करने की बात कही है. टीम ने हाल ही में अगले साल होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई किया है.
रीड ने कहा, "हम साई से खेल मनोविज्ञानी को लेकर चर्चा कर रहे हैं. हमने जब ये मुद्दा उठाया, उसके बाद से इस पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई लेकिन वो अगले महीने से आ रहे हैं."
उन्होंने कहा, "ओलम्पिक मैच जीतना काफी मुश्किल काम है. आप जानते हैं कि हर कोई जीतना चाहता है. मुझे लगता है कि भारत के साथ समस्या ये है कि उन्होंने पहले काफी ओलम्पिक मैच जीते हैं तो उन्हें लगता है कि ये आसान है, लेकिन ऐसा होता नहीं है."
रीड ने कहा कि उनके पास भारतीय टीम को लेकर जो विकल्प मौजूद हैं, उससे वे बेहद खुश हैं.