दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

लॉकडाउन में अपने परिवार से मिलने के लिए तरस रही थी : रानी - लॉकडाउन के दौरान मैं परिवार से मिलने को तरस रही थी

भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के बेंगलुरू केंद्र में करीब तीन महीने से समय बिता रही भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीम के खिलाड़ियों को पिछले सप्ताह ही उन्हें अपने अपने घर जाने की इजाजत दे दी गई थी.

Indian women's hockey team captain Rani Rampal
Indian women's hockey team captain Rani Rampal

By

Published : Jun 22, 2020, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल अपने घर लौटने से बहुत खुश हैं. रानी ने कहा, "मुझे पता है कि बहुत से लोग यात्रा करने या बाहर खाने के लिए तरस गए थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान मैं जिस चीज के लिए तरस रही थी- वो मेरे परिवार से मिलने को था. मैं बहुत खुश हूं कि मैं आखिरकार यहां हूं और उनके साथ कुछ दिन बिता सकती हूं."

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह

रानी रामपाल का बयान

उन्होंने कहा, " निश्चित रूप से, इसके लिए मैं हॉकी इंडिया और साई की बहुत आभारी हूं, जिन्होंने हमारी बहुत देखभाल की. अब मेरा ध्यान घर पर भी अपनी फिटनेस बनाए रखने पर होगा और साथ ही ये भी सुनिश्चित करना होगा कि मैं अपने घर वालों के साथ अपना समय बिताऊं."

पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत ने कहा, " मेरी मां, भाई और मेरे दो कुत्तों सैम और रियो के लिए घर लौटना एक बहुत अच्छा एहसास था. भले ही मैं वीडियो कॉल पर लगातार संपर्क में था, लेकिन मैं वास्तव में घर वापस आने के लिए उत्सुक था. अब मैं कह सकता हूं कि घर वापस आना बहुत अच्छा लगा."

मैं काफी समय बाद घर लौटा हूं

मनदीप सिंह

मनदीप सिंह ने कहा, " जब मैंने घर में कदम रखा तो ऐसा लगा कि अभी ही दुनिया में आया हूं. मैं काफी समय बाद घर लौटा हूं, इसलिए अपने परिवार से मिलना और उनके साथ समय बिताना अच्छा होगा."

महिला टीम कैम्प के लिए फरवरी से ही बेंगलुरू पहुंच गई थी जबकि पुरुष टीम मार्च के पहले सप्ताह में यहां पहुंची थी. एचआई ने फैसला किया है कि टीम को 19 जुलाई को दोबारा बुलाया जाएगा और तब दोबारा ट्रेनिंग शुरू की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details