लुसाने : भारतीय पुरुष टीम के मिडफील्डर विवेक सागर प्रसाद को सोमवार को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ (एफआईएच) ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी चुना. 19 वर्षीय विवेक ने इस मामले में अर्जेन्टीना के मेइको कासेला को पछाड़ा. इस पुरस्कार की दौड़ में ऑस्ट्रेलिया के ब्लेक गोवर्स तीसरे स्थान पर रहे.
FIH ने किया विवेक सागर प्रसाद को सम्मानित, दिया ये खास पुरुस्कार - विवेक सागर प्रसाद
भारत के विवेक सागर प्रसाद को एफआईएच ने 2019 का साल का उभरता हुआ हॉकी खिलाड़ी के तौर पर सम्मानित किया है.
FIH
यह भी पढ़ें- वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन ने पाकिस्तान गई भारतीय टीम को अनाधिकारिक बताया
इतना ही नहीं विवेक उस टीम का भी हिस्सा थे जिसने 2019 सुल्तान अज्लान शाह कप में सिल्वर जीता था. फाइनल में वे कोरिया से हार गए थे. वे एफआईएच सीरीज फाइनल्स और एफआईएच ओलंपिक क्वॉलीफायर्स का भी हिस्सा रहे थे. विवेक एफआईएच सीरीज फाइनल्स खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ युवा खिलाड़ी बने थे. फिर उनको रूस के खिलाफ ओलंपिक क्वॉलीफायर्स के मैच के लिए भी टीम में जगह मिल गई थी.
Last Updated : Feb 29, 2020, 10:43 PM IST