दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Tokyo Olympics 2020: FIH ने जारी किया कार्यक्रम, पुरुष टीम न्यूजीलैंड और महिला टीम नीदरलैंड से भिड़ेंगी - भारतीय पुरुष हॉकी टीम

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम का पहला मुकाबला न्यूजीलैंड से और महिला टीम का मुकाबला नीदरलैंड से होगा.

Tokyo Olympics 2020
Tokyo Olympics 2020

By

Published : Dec 17, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Dec 17, 2019, 7:00 PM IST

टोक्यो:भारतीय पुरुष हॉकी टीम 2020 टोक्यो ओलंपिक में 25 जुलाई को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. वहीं, महिला टीम के सामने इसी दिन पहले मुकाबले में रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता नीदरलैंड की चुनौती होगी.

एफआईएच ने मंगलवार को कार्यक्रम जारी किया है. भारतीय पुरुष टीम को मौजूदा ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना, वर्ल्ड नंबर-1 ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, न्यूजीलैंड और जापान के साथ पूल-ए में रखा गया है.

भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपना दूसरा मैच 26 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया से और तीसरा मैच 28 जुलाई को स्पेन के खिलाफ खेलेगी.

एक दिन की ब्रेक के बाद भारत को अपना अगला मैच 30 जुलाई को अर्जेंटीना से और फिर 31 जुलाई को मेबजान जापान के खिलाफ खेलना है.

पुरुष वर्ग में क्वार्टर फाइनल मुकाबले दो अगस्त को जबकि सेमीफाइनल मुकाबले चार अगस्त को खेले जाएंगे. इसके बाद छह अगस्त को फाइनल और कांस्य पदक के मुकाबले होंगे.

पुरुषों के अलावा भारतीय महिला पुरुष हॉकी टीम भी 25 जुलाई से ही अपने अभियान की शुरुआत करेंगी. भारतीय टीम को नीदरलैंड्स, जर्मनी, ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड और दक्षिण अफ्रीका के साथ पूल-ए में रखा गया है.

भारतीय महिला हॉकी टीम

भारतीय महिला हॉकी टीम 25 जुलाई को अपना पहला मैच रियो ओलंपिक की पदक विजेता नीदरलैंड्स टीम के साथ खेलेगी. इसके बाद उसे अपना दूसरा मैच 27 जुलाई को जर्मनी के साथ और तीसरा मैच 29 जुलाई को ग्रेट ब्रिटेन के साथ खेलना है.

भारतीय महिला टीम इसके बाद 31 जुलाई को आयरलैंड के खिलाफ और फिर एक अगस्त को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगी.

महिला वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले तीन अगस्त को जबकि सेमीफाइनल मुकाबले पांच अगस्त को खेले जाएंगे. वहीं, फाइनल और कांस्य पदक मुकाबले सात अगस्त को आयोजित किए जाएंगे.

Last Updated : Dec 17, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details