दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बेहतरीन प्रदर्शन के लिए हॉकी गोलकीपर को गिफ्ट की एके-47 एसॉल्ट राइफल - ICE HOCEKY NEWS

इजस्त इजेस्क ने इस मैच को चेल्मेट के खिलाफ 3-2 से जीता था. गोलकीपर सवेली कोनोनोव ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से बचाए थे.

AK47

By

Published : Sep 14, 2019, 1:13 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 1:56 PM IST

हैदराबाद : रूस के एक हॉकी गोलकीपर को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की गई है. इजस्त इजेस्क के लिए खेल रहे गोलकीपर सवेली कोनोनोव ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से बचाए थे.

उनके खिलाफ केवल दो गोल ही हो सके. इजस्त इजेस्क ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया. मुकाबले के बाद टीम के साथियों ने 23 साल के कोनोनोव को मैन ऑफ द मैच चुना था.

इसके बाद कप्तान ने उन्हें एके-47 एसॉल्ट राइफल भेंट की.

यह भी पढ़े- स्‍टीव स्मिथ ने लगाया लगातार 10वां अर्धशतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

मैच खत्म होने के बाद क्लब के पदाधिकारी ड्रेसिंग रूम में राइफल लेकर पहुंचे और कप्तान को सौंप दिया. इसके बाद राइफल को कोनोनोव को दे दिया गया.

डेली मेल के मुताबिक, इस तरह के विशेष रूप के इनाम का प्रचलन दुनिया भर में अलग-अलग खेलों में देखा जा सकता है. नेशनल हॉकी लीग (एनएचएल) में कैरोलिना हरीकेन्स की टीम खिलाड़ियों को लकड़ी की कुल्हाड़ी गिफ्ट में देती है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details