हैदराबाद : रूस के एक हॉकी गोलकीपर को मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए एके-47 एसॉल्ट राइफल गिफ्ट की गई है. इजस्त इजेस्क के लिए खेल रहे गोलकीपर सवेली कोनोनोव ने चेल्मेट के खिलाफ 36 शॉट्स गोलपोस्ट में जाने से बचाए थे.
उनके खिलाफ केवल दो गोल ही हो सके. इजस्त इजेस्क ने इस मैच को 3-2 से जीत लिया. मुकाबले के बाद टीम के साथियों ने 23 साल के कोनोनोव को मैन ऑफ द मैच चुना था.
यह भी पढ़े- स्टीव स्मिथ ने लगाया लगातार 10वां अर्धशतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड